कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने छह नवम्बर को दिनदहाड़े चोरी हुई बकरियों के मामले में 25 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज किया। एसपी के निर्देश पर मंझनपुर पुलिस ने समदा निवासी दो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में सबीहा बेगम पत्नी मो. सारिक निवासी समदा ने आरोप लगाया कि छह नवंबर की दोपहर दो बजे उसने अपनी तीन बकरियों को चरने के लिए छोड़ा था। दो घंटे बाद उसकी बकरियां गायब हो गईं। इतना ही नहीं उसकी बकरी के साथ समदा निवासी नजमा पत्नी यासीन की एक, रुकसाना पत्नी मकबूल की एक व दिलशाद पुत्र बन्ने की दो बकरियां भी चोरी गई हैं। पीड़िता ने बताया कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उनकी बकरियों को सब्बू पुत्र महमूद व फहीम पुत्र अज्ञात निवासीगण समदा ने ही चोरी किया है। पीड़ित की शिकायत पर ...