चतरा, सितम्बर 9 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। चतरा एसपी के निर्देश पर हंटरगंज के कई बालू घाटों पर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान गोडवाली घाट और केदली घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। वहीं दोनों ट्रैक्टरों के चालकों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालकों में केदली खुर्द गांव के मांडू कुमार और तुलसीपुर गांव के मुकेश भारती शामिल है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वही इन दोनों ट्रैक्टरों के मालिकों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में एसपी के स्पेशल टीम भी शामिल थे। एसपी को गुप्त सूचना मिला था कि हंटरगंज के विभिन्न बालू घाटों बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। साथ ही...