मऊ, दिसम्बर 6 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के दोस्तपुरा निवासी अनामिका ने अपने पति प्रीतम गुप्ता, ससुर दिनेश, सास सुनीता सहित कुल छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि 19 जुलाई को उसने थाना कोपागंज में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के आदेश पर इस मामले में छह ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच अवर निरीक्षक प्रियंका सिंह को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...