संतकबीरनगर, जून 21 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के सिक्टौर माफी व अमरडोभा गांव के दो पक्षों के बीच आम तोड़ने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की हत्या के मामले दूसरे पक्ष के सात नामजद व 20 अज्ञात पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई मेंहदावल पुलिस ने दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर पर किया है। मामले में पुलिस ने असलहा लहराने, मारपीट करने समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की धर-पकड़ तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए तहरीर में अमरडोभा गांव निवासी कमलावती पत्नी नेबूलाल ने लिखा था कि 14 जून 2025 की सुबह लगभग 10:30 बजे सिक्टैर गांव के ग्राम प्रधान धर्मपाल यादव पुत्र दुखहरन यादव ने अपने गांव के और बाहरी लोगों को बुलाकर ललकारते हुए कुछ बात को लेकर अमरडोभा गांव पर चढ़ गए। जिसमें मे...