मैनपुरी, मई 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रोहिला में किसान पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले कार्रवाई न होने पर पीड़ित घायल कलक्ट्रेट पहुंचा था। जिसे पुलिस ने पानी पिलाकर और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया था। ग्राम रोहिला निवासी हरीबाबू ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीते 6 मई को भैंसों को बांधने को लेकर गांव निवासी उपेंद्र, आरती, शिवा एवं प्रकाश ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। जब उसका पुत्र और पुत्री उसे बचाने आए तो उन्हें भी गाली गलौज करते हुए पीटा गया। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। जिससे सिर में गंभीर चोटें आयी। उसे सीएचसी जागीर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन प...