कौशाम्बी, जून 7 -- कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह परिवार समेत पड़ोसी गांव स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करके जीवन यापन करती है। पीड़िता की मानें तो दो जून को इलाके के कशिया गांव का युवक उसकी 14 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। इसका उलाहना देने पर उसके माता-पिता व दो अन्य परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। आरोप है कि थाने जाने पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। यह कहकर लौटा दिया कि लड़की का खुद पता लगाना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस जाकर पकड़ ले आएगी। इससे परेशान पीड़िता ने चार जून को मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की। उनके आदेश पर शुक्रवार को पांच आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...