मैनपुरी, अगस्त 6 -- तहसील में अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर धमकाने के मामले में वकीलों ने एसडीएम संध्या शर्मा को एसपी के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। बुधवार को तहसील अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह के नेतृत्व में पीड़ित अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह शाक्य के साथ अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात की। बताया कि सोमवार को ग्राम ककरेटा निवासी पिता-पुत्र ने मुकदमा हारने पर अपने विपक्ष के वकील वीरेंद्र सिंह शाक्य को आठ-नौ अज्ञात लोगों के साथ मारपीट करने एवं जान से मार देने की धमकी दी थी। अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर भोगांव पुलिस को अधिवक्ता ने मंगलवार की शाम देकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की थी परंतु अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। एसडीएम ने अधिवक्ताओं का ज्ञापन एसपी के...