सिमडेगा, जनवरी 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी के नवनिर्मित गोपनीय कार्यालय का उदघाटन बुधवार को किया गया। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, डीसी कंचन सिंह और एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काट कर किया। मौके पर पीडीजे एवं डीसी ने नए गोपनीय कार्यालय के लिए एसपी को शुभकामना भी दी। उदघाटन के मौके पर एसपी ने अपराध मुक्त और उग्रवाद मुक्त जिले की बात कहते हुए सभी लोगों से सहयोग की कामना की। उन्होंने कहा कि जिले के हर लोगों को थाना के माध्यम से न्याय मिले इसके लिए पुलिस विभाग प्रयासरत है। इधर पीडीजे और डीसी ने भी कहा कि गोपनीय कार्यालय के माध्यम से लोगो का कार्य असानी से हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर लगातार कार्य कर रहे है जिससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने में लाभ भी मिल रहा है। मौके पर अध...