हरदोई, दिसम्बर 12 -- धियरई। एसपी अशोक मीणा द्वारा 24 नवंबर को शासन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कुल 164 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए थे। इसमें बेहटा गोकुल थाने में तैनात कॉस्टेबल मनदीप कुमार, विजय शंकर, हरविंद्र गिरी, अंकित पवार, सतीश कुमार यादव, सुमित कुमार, रोहित पाल, गौरव सिंह और विजय कुमार यादव शामिल थे। आदेश जारी हुए 15 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित पुलिसकर्मी अपनी नई तैनाती पर रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं। इन सिपाहियों के थाने पर डटे रहने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ भी तेज हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश इन पर कब तक लागू हो पाएगा। थाना प्रभारी धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि जिस अनुपात में कांस्टेबल बाहर से आ रहे हैं, उसी अनुपात में हम भेज रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...