समस्तीपुर, जनवरी 9 -- समस्तीपुर। ताजपुर बाजार के नीम चौक के समीप स्थित एक फैंसी ज्वेलर्स आभूषण दुकान में विगत 28 दिसंबर की रात हुए 28 किलो चांदी व 60 ग्राम सोना चोरी मामले में पुलिस पर थर्ड डिग्री टाॅरचर देने तथा प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने जैसे गंभीर आरोप को लेकर पीड़ित मनीष कुमार अपनी मां संगीता देवी और भाई अनीष के साथ एसपी के जनता दरबार में पहुंचे और न्याय की मांग की। पीड़ित मनीष की मां का आरोप है कि उसके पुत्र मनीष को 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखा गया, जहां लगातार उसके साथ मारपीट की गई। हालत गंभीर होने पर पांच जनवरी को उसे बांड पर छोड़ दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। मनीष को दुकानदार ने भी बंधक बना ...