कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे जनता दरबार में जमीन से जुड़े मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में एसपी ने दर्जनों फरियादियों की समस्याएं सुनीं, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। एसपी ने संबंधित थानों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामले का गहराई से अध्ययन कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद के मामलों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए सभी थानों में नियमित रूप से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें थाना प्रभारी के साथ-साथ अंचलाधिकारी की भी उपस्थिति अनिवार्य की गई है, ताकि ऐसे मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया जा ...