कटिहार, जनवरी 25 -- मनिहारी नि स गंगा किनारे सादा बालू की अवैध कटाई तथा ओवर लोडिंग ट्रको से ढुलाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में आवेदन देने के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद कारवाई नही होने से कांटाकोश के ग्रामीणों में नाराजगी है। शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि बघार पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा रात के अंधेरे मे निरंतर ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन कराया जाता है। ओवर लोडिंग ट्रक के परिचालन से ग्रामीण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण आवासीय क्षेत्र के घरों में धूल गर्दा का अंबार लग जा रहा है। जिसका विरोध करने पर ट्रकों का परिचालन कराने वाले व्यक्ति गाली गलौज करते हुए ग्रामीणों को जान मारने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कारवाई के नाम लीपा पोती करने पर नाराजगी जताया है। ग्रामीणो ने बताया कि अ...