मेरठ, मई 8 -- परतापुर। परतापुर बाइपास स्थित डुंगरावली में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने शामली के एसपी के गनर से सोने की चेन लूट ली थी। 48 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। डुंगरावली निवासी हरिकिशन लोधी पुत्र अशोक लोधी शामली में एसपी के हमराह के पद पर तैनात है। कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया है। सोमवार को वह बच्चों को स्कूल से लेकर आया था। बाइक खड़ी कर बच्चों को अंदर ले जा रहा था तभी पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने हरिकिशन के गले की चेन झपट्टा मारकर लूट ली। हरिकिशन ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। शोर सुनकर कुछ ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने लुटेरों की...