गाजीपुर, जून 22 -- जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के देवा वैरनपुर गांव में डेढ़ माह पूर्व चेारी के मामले में एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिजन घर का ताला बंद कर अध्योध्या दर्शन के लिए गए थे। पुलिस मामले में थाने का चक्कर कटवाती रही। आजिज आकर वह एसपी के पास पहुंचा। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। ग्राम देवा वैरनपुर निवासी नारायण राय 28 अप्रैल 2025 को अयोध्या धाम के दर्शन के लिए अपने घर से गए थे। वह 29 और 30 अप्रैल को अयोध्या में रहे। अगले दिन जब दोपहर करीब 3 बजे वापस लौटे, तो उन्हें घर के भीतर चोरी होने का आभास हुआ। घर का बाहरी दरवाजा तो बंद था और ताला सही-सलामत लग रहा था। जब ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि दरवाजे को भीतर से उनके ही बेल्ट से बांध दिया गया था। किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो पता चल...