हरदोई, अप्रैल 18 -- मल्लावां। ठठिया जाहिदपुर के प्रधान समेत पांच लोगों पर बाइक में टक्कर मारने व मारपीट करने का आरोप लगाकर पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर प्रधान समेत पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्राम मोहब्बतपुर निवासी मोहम्मद राशिद ने बताया कि चार फरवरी को बाइक साइड में लगाकर सामान खरीदने जा रहा था। तभी नशे में ठठिया जाहिदपुर के प्रधान सरोज पाल, शिवम, विक्रांत, शांतनु सिंह, पुनीत सर्व निवासीगण ग्राम मोहब्बतपुर राघवपुर गाड़ी लेकर आए। बाइक में टक्कर मारकर गाली गलौज कर पीटा। इससे उसके सिर में चोटें आई। घटना की जानकारी कोतवाली में दी। वहां से डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। एसपी के आदेश पर प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...