हापुड़, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालंद में 19 दिन पहले हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालंद निवासी तरुण कुमार चौहान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके घर में माडर बाजार, ताड पतरा कोना, थाना माडर जिला रांची, झारखंड निवासी सोनू उर्फ इमानुल्ला पुताई का कार्य करने आया था। सोनू को पुताई करने के लिए सद्दीकपुरा निवासी चांद ने भेजा था। 10 दिसंबर को पीड़ित की पत्नी और पिता घर पर नहीं थे। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी सोनू ने घर में अलमारी तोड़कर 27500 रुपये, चांदी का कड़ा, चांदी की चैन, चांदी की अंगूठी, पर्स में रखे दस हजार रुपये पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड,एसबीआई बैंक का क्रेड...