पीलीभीत, नवम्बर 9 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी रिया सिंह ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी तीन फरवरी 2017 को निश्चल सिंह चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी कालीचरन मार्ग सुभाषनगर थाना जिला बरेली से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इंकार करने पर पति के अलावा सास सर्वेश सिंह,ससुर देवेंद्र सिंह,नंद प्रतीक्षा ने उसको प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसको दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। नंद ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...