कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के निजामपुर पुरैनी गांव में एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। निजामपुर पुरैनी गांव निवासी मो.सलीम ने अपनी बेटी शबाना की शादी गांव के ही शकील अहमद पुत्र ननका उर्फ रईस के साथ 28 मई 2022 को किया था। शबाना के अनुसार पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी में नौ लाख रुपया खर्च किया था। शादी के लगभग दो माह बाद ही ससुरालीजन पति शकील अहमद, ससुर ननका उर्फ रईस अहमद, सास जैतून बेगम, देवर मो. शमीम और मो. आरिफ दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। शबाना ने मायके पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। मायके वालो ने समझौता कराकर उसे फिर ससुराल भेज दिया।...