पीलीभीत, जून 13 -- माधोटांडा, संवाददाता। थाना माधोटांडा में जमुनिया निवासी कलावती पुत्री नन्हेंलाल ने एसपी को दिए गए पत्र में कहा था कि उसकी शादी दस साल पहले गांव गजरौला के रहने वाले हिमांचलप्रसाद के साथ हुई थी। आरोप है कि फौजी पति समेत ससुराल के लोग दहेज से नाखुश थे। इस वजह से प्रताडित करते थे। आरोप है कि 18 अक्तूबर की रात पति सहित अन्य लोगों ने पिटाई कर उसे छोटी पुत्री सहित घर से निकाल दिया था। नौ मार्च 2025 को पति अवकाश पर आया था। दहेज की मांग पूरी न होने पर सभी ने मारपीट की और दूसरी शादी करने की चेतावनी दी। एसपी के आदेश पर अब पुलिस ने पति के अलावा जेठ विजयपाल वर्मा, ससुर हेतराम, सास मीरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...