बांदा, जनवरी 21 -- अतर्रा। थाना क्षेत्र के चिमनीपुरवा निवासी मनोज सोनकर पत्नी प्रीतम ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। बताया कि 14 जनवरी को शाम उसके पति प्रीतम देवर कुंवरबाबू निवासी लालथोक नगर पालिका के पास उसके घर आए और बेवजह बेटी व उसके साथ मारपीट की। कई गंभीर चोटें आई। तहरीर देने के बाद भी थाना पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद आरोपी पुन: घर आकर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पति व देवर के विरुद्ध बीते दिवस थाने में विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...