बागपत, जनवरी 4 -- जोनमाना गांव में रंजिश के चलते महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जोनमाना के रहने वाले संजीव ने बताया कि उसके परिवार के लोग उनसे रंजिश रखते है और जबरन उनके मकान पर कब्जा करना चाहते है। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं, आरोपी पक्ष लगातार उन्हें धमकी देता रहा। इस पर पीड़ित पक्ष ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने संजीव की तहरीर पर रिंक्ल, सतेन्द्र, शीला व सरिता को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...