पीलीभीत, जून 28 -- नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का निकाह नौ मई 2022 में थाना शेरगढ़ बरेली के आफताब से हुआ था। आरोप है निकाह में कुछ दिनों के बाद से ही पति के अलावा जेठ, जेठानी व ननंद कम दहेज का ताना देकर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। अतिरिक्त दहेज़ में कार और पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। आरोप है इसी को लेकर पीड़िता के जेठ ने कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर मारपीट कर व पानी में बिजली का करंट छोड़कर जान से मारने का प्रयास भी किया गया। मोहल्ले के लोगों के सामने पिटाई कर घर से निकाल दिया। परिवार परामर्श केंद्र पर भी मामला नहीं निपटा एसपी के निर्देश पर पति के अलावा जेठ असफाक, ननद रेशमा, जेठानी बन्नो, तहेरा जेठ सद्दीक और ननद नफीसा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इसकी जांच ...