पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला तुलाराम निवासी भावना गंगवार ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि नौ अक्तूबर को वह अपनी मां का अस्थी विसर्जन करने अपने परिवार के साथ ताला लगाकर हरिद्वार गई थी। 13 अक्तूबर को सुबह साढ़े दस बजे जब वह वापस आई तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। जानकारी करने पर पता चला कि मोहल्ले के ही अभय सिंह, उनकी पत्नी नीरजा, पुत्र रिषभ और रितिक ने उनके घर के ताले तोड़कर घर में रखे 18 हजार रुपये नकद और पांच लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। आरोपी उसके घर पर कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...