मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पहले चरण में होने वाले मुंगेर जिलान्तर्गत तीनों विधानसभा क्रमश: तारापुर, मुंगेर व जमालपुर में 6 नवम्बर को मतदान निर्धारित है। मंगलवार की शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद मतदाता अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इस दरम्यान मतदाताओं को पैसों का प्रलोभन देकर कोई अपने पक्ष में रिझा नहीं सके तथा आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर मतदाताओं को कोई धमका नहीं सके इसके लिए जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिले में कुल 19 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जिसमें 6 स्थानों पर बार्डर चेक पोस्ट और 13 स्थानों पर एसएसटी (स्टैटिक चेक पोस्ट) बनाया गया है। जहां 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे तैनात पुलिस द्वारा सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा र...