प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 10 -- कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐमाअस्भौं गांव निवासी राम लखन ने एसपी को तहरीर दी। बताया कि उसके बेटे शिवशरण के नाम झूला था जिसको वह इलाके में मेले में लगाता था। पांच फरवरी 2021 को वह झूला मानिकपुर थाना थाना क्षेत्र के चौकापारपुर गांव के बिटियन मेला में चला रहा था। झूले को चलाने की जिम्मेदारी मोहसिन निवासी आई सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को दी थी। 2 दिसम्बर 2021 को झूला खोलने के बाद रात करीब नौ बजे मोहसिन झूला चोरी कर भाग गया, जिसकी शिकायत उसी समय पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसे जानकारी हुई कि मोहसिन ने झूले को रिंकू सिंह निवासी हाजीपुर सयाना बुलंदशहर को 440000 रुपये में बेच दिया। उस झूले को रिंकू का भाई चंद्रपाल सिंह चला रहा है। एसपी के आदेश पर पीड़ित राम लखन की तहरीर...