कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना व ओपी परिसर में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को चंदवारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना परिसर में फलदार पौधे लगाए गए। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले को 1800 फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। इसी के तहत थाना परिसर में थाना प्रभारी व सभी पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने सामूहिक रूप से पौधरोपण किया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के आम नागरिकों के बीच भी पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए और वृक्षों की सुरक्षा व नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...