बिजनौर, अगस्त 3 -- पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने छात्रा को अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देने वाले आरोपी प्रशांत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नांगल थानांतर्गत एक गांव निवासी युवती बीए की छात्रा है। उसने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में कहा था कि आरोपी प्रशान्त निवासी ग्राम चन्दनवाला थाना धामपुर लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करता है। ब्लैकमेल करके लड़कियों को बेंगलुरु ले जाता है तथा उनके साथ गलत काम करके बेच देता है। 22 जुलाई की सुबह 6.30 बजे वह अपने घर में बैठी थी। तभी आरोपी प्रशान्त का फोन आया कि तुम बेंगलुरु आ जाओ। बिजनौर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने जनसेवा केन्द्र में पहुंचने पर तुम्हें पैसे मिल जायेंगे। मना करने पर आरोपी ने धमकी दी कि यदि तू दिल्ली नहीं आई तो मैं तेरी अश्ली...