पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत,संवाददाता। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने एक साल पूर्व अपनी पुत्री की शादी शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी युवक से की थी। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने दो अलग अलग नंबरों से उसके दामाद के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल की। कॉल रिसीव करते ही उक्त व्यक्ति का नग्न अवस्था में वीडियो दिखाई दिया। इसके बाद कॉल कट गई। इसके बाद पति पत्नी में आपस में विवाद हो गया। पुत्री अपनी इच्छा से अपने मायके में आ गई। इसके बाद भी उक्त नंबर से दामाद के मोबाइल नंबर पर कॉल आती रही और अर्द्धनग्न फोटो आते रहे। 12 अगस्त को शाम चार बजे उसकी पुत्री ने परेशान होकर मझोला स्थित देवहा फीडर में कूदकर आत्महत्या कर ली। 1...