बागपत, जुलाई 16 -- क्षेत्र के नांगल गांव में एक बन्द मकान से हजारों रुपए की नगदी व हजारों रुपए के जेवरात चोरी हुए थे। अब आठ दिन बाद एसपी के आदेश पर छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, नांगल गांव का महीपाल का परिवार काफी दिनों से दिल्ली में रहता है। महिपाल का परिवार गांव में हर महीने आकर अपने मकान की देखरेख साफ सफाई करके एक दो दिन गांव में रहने के बाद फिर दिल्ली चले जाते हैं। विगत पांच जुलाई को जब महिपाल का परिवार दिल्ली से अपने गांव वापस आये तो घर का सामान खुद बुर्द पड़ा हुआ था। मकान की अलमारी में रखे 43 हजार रुपए की नगदी, चांदी के सिक्के, एक सोने का जेवर, चांदी के कुछ जेवर समेत लाखों का सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित परिजनों ने तुरंत 112 डायल पुलिस को सूचना दी थी। महिपाल ने इस सम्बंध में तहरीर भी थाने पर दी थी। अभी तक मुकदमा दर्ज न ...