आगरा, जुलाई 15 -- सोशल नेटवर्किंग पर एसपी का फोटो लगाकर लोगों को धमकाकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि गत आठ जुलाई को सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से जानकारी मिली किए एक व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग पर एससपी कासगंज का डीपी पर फोटो लगाकर व्हाट्सएप व मोबाइल कॉल से विभिन्न जनपदों में लोगों को डरा धमकाकर व धोखाधड़ी कर ऑनलाइन अवैध रुप से रुपयों की मांग कर रहा है। जानकारी के बाद साइबर थाना कासगंज पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। सीओ साइबर क्राइम अमित कुमार के नेतृत्व में थाना साइबर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को संकेत यादव पुत्र उम...