श्रावस्ती, जुलाई 16 -- कार्रवाई - मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर कोठी का मामला, किशोरी को गाजियाबाद से ला रही पुलिस - पुलिस पर आरोप कि बिना मेडिकल व मजिस्ट्रेटी बयान के किशोरी को भेज दिया श्रावस्ती,संवाददाता। नैनीताल से भगा कर मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर कोठी लाई गई किशोरी के मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। एक समाजसेवी की शिकायत पर एसपी घनश्याम चौरसिया ने सोनवा एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं इस मामले में आरोपी बनाए गए एक एसआई व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। मई महीने में नैनीताल की एक किशोरी को मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर कोठी के पास एक किशोरी लावारिस मिली थी। जिसे पुलिस ने वन स्टाप सेंटर भेज दिया था। इसके बाद वन स्टाप सेंटर से किसी के साथ भेज दिया गया। इसके शिकायत एक एनजीओ चलाने वाले समाजसेवी ने एसपी से की। जिसमें आरोप ...