रायबरेली, जुलाई 20 -- रायबरेली,संवाददाता। रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनसे पूछताछ की और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के द्वारा उनके नाम व फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनकर ठगी करने का प्रयास किया। इसकी जानकारी होने पर आनन-फानन साइबर क्राइम थाने के प्रभारी अजय सिंह तोमर जांच में जुट गई। गिरोह को पुलिस टीम ने राजस्थान के अलवर जनपद से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल ललित पुत्र भागचंद निवासी नागल टप्पा, साहिल खान पुत्र रूजदार और जलसिंह पुत्र विजय नि...