लातेहार, दिसम्बर 15 -- गारु प्रतिनिधि । लातेहार जिले के गारु प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ के लालमटिया स्टेडियम में रविवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी गौरव कुमार की टीम रक्षक 11 व डीसी उत्कर्ष गुप्ता की टीम जनसेतु 11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । जिसमें एसपी गौरव कुमार टीम रक्षक 11 चौबीस रन से विजय रही। खेल का उद्देश्य सामाजिक समरसता बढ़ाने, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने व आम जनता के बीच प्रशासन के साथ भरोसे को मजबूत करना था। खेल के माध्यम से संदेश दिया गया कि लातेहार जिला अब भय के माहौल से बाहर निकाल कर विकास के रास्ते में आगे बढ़ रहा है । नक्सल प्रभावित बारेसाढ़ में कभी नक्सलियों के डर से सन्नाटा पसरा रहता था। वहीं आज पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों के सह...