भदोही, मार्च 25 -- भदोही, संवाददाता। श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज के प्रिसिंपल योगेंद्र बहादुर सिंह हत्याकांड में 50 हजार का इनामी जिले की पुलिस के हाथ नहीं आया। उधर, उसे महाराष्ट्र में एसटीएफ ने दबोचने का काम किया। उसके जिले में आने के बाद पूछताछ की जाएगी। बता दें कि गत वर्ष 21 अक्तूबर को श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल योगेंद्र बहादुर सिंह निवासी अमिलोरी को घर से दो मीटर दूर बसवानपुर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड, हत्या कराने के आरोपी और घटना में शामिल और शूटर्स के बैकअप टीम में शामिल दो अन्य ईनामी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन दूसरा शूटर जुनैद अहमद जिस पर 50 हजार का इनाम जिस पर था, वह अभी तक पकड़ से दूर था। उस...