गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता । एसपी हारिश बिन जमां अध्यक्षता में शनिवार को यहां अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन चंदाली स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार हुई। बैठक की शुरुआत 30 दिसंबर को राष्ट्रपति के रायडीह आगमन को लेकर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की समीक्षा के साथ हुई। एसपी ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो,इसे लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले के पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी और नियमित गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया।अपराध समीक्षा के दौरान मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी पर सख्त कार्रवाई, लंबित वारंट व कुर्की के...