कुशीनगर, नवम्बर 24 -- पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालाय परिसर में जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें लंबित विवेचनाओं, जांच, एसआर, एसआर के वांछित तथा न्यायालय में दाखिला के लिए शेष सीएस व एफआर के सम्बन्ध में समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सिद्धार्थ वर्मा की उपस्थिति में जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों के लंबित विवेचनाओं, जांच, एसआर, एसआर के वांछित तथा न्यायालय में दाखिला के लिए शेष सीएस व एफआर के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी में एसपी ने सभी सीओ को लंबित मामलों को शीघ्रता व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और प्रभावी कार्रवाई ...