शामली, नवम्बर 15 -- जलालाबाद। शुक्रवार की देर रात्री 8 बजे शामली पुलिस अधीक्षक नरेंद प्रताप सिंह ने कानून व्यवस्था को सुदृढ करने और जनता में पुलिस की उपस्थिति का अहसास कराने के चलते जलालाबाद कस्बे में पैदल गस्त किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र यादव, थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। गस्त के दौरान एसपी ने पुलिस बल के साथ कस्बे के नए बस स्टैंड से गस्त शुरू कर पाल मार्केट, बंबा चौक, भाईजान चौक, कटेहड़ा बाजार, निलगरान चौक, मोटी बाजार, कुरेशी चौक, इंद्रा द्वार से होते हुए, संवेदनशील स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों और धर्म स्थलों के आसपास पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी को सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न होने देने के लिए निर्देशित किया। सड़क किनारे खड़े संदिग्ध वाहनों आदि की च...