आगरा, जनवरी 1 -- नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसपी अंकिता शर्मा ने सोरों क्षेत्र में पहुंचकर पैदल गश्त किया। इसके बाद कुष्ठ आश्रम, हर की पौडी पर जरूरतमंदों को एकत्रित कर ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। साथ ही उन्हें मिष्ठान भी उपलब्ध कराया। एसपी ने समाजसेवी संस्थाओं से भी ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की है। जनपद में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में हर कोई जरूरतमंद की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। बुधवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसपी अंकिता शर्मा तीर्थ नगरी सोरों पहुंचीं। यहां उन्होंने पैदल गश्त कर कस्बा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जगह-जगह मिले लोगों से बातचीत की। एसपी ने स्थानीय पुलिस से नव वर्ष को लेकर अलर्ट पर रहने को कहा। साथ ही हर पदी गंगा पर जरूरतमंदों को एकत्रित कर उन्हें कंबल व व मि...