लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा ज़िले के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के पदभार संभालने के बाद आदर्श मोटर परिवहन सहयोग समिति किस्को के अध्यक्ष कुद्दुश अंसारी के नेतृत्व में शाल और बुके भेंट कर स्वागत कर अभिवादन किया गया। लोहरदगा परिसदन में मंगलवार को औपचारिक मुलाकात के दौरान अध्यक्ष कुद्दुश अंसारी ने एसपी को मोटर परिवहन संबंधित समस्याओं और अन्य विषयों की जानकारी देते हुए चर्चा की। मौके पर कोषाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, पूर्व अध्यक्ष नजरूल हसन उर्फ सोनू, पूर्व कोषाध्यक्ष रहिमुद्दीन अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य सोहैल अख्तर, मो शनाउल्लाह, जसीम अंसारी, मोबिन अंसारी, सुभान अंसारी, हुसैन अंसारी, अब्दुल अंसारी आदि मौजूद थे। मौके पर पुलिस कप्तान ने कहा कि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और भयमुक्त वातावरण बनाए रखें। किसी भी असामाजिक तत्व के जर...