संभल, नवम्बर 13 -- बहजोई। एसपी कार्यालय में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शिकायत लेकर पहुंची एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवती को खून की उल्टी होने लगी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहजोई में भर्ती कराया। वहां पांच घंटे तक इलाज के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती थाना नखासा क्षेत्र की निवासी है और बुधवार सुबह करीब 11:45 बजे अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची थी। बताया गया कि लगभग 12 बजे जब वह कार्यालय परिसर में मौजूद थी, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे खून की उल्टी होने लगी। पुलिसकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी बहजोई भेजा, जहां चिकित्सक डॉ. सचिन वर्मा की देखरेख में इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवती की स्थिति पहले...