गोपालगंज, जून 15 -- भोरे। एक संवाददाता एसपी कार्यालय गोपालगंज ने भोरे में व्यवसायी नीरज कुमार राम से फायरिंग कर साढ़े छह हजार रुपए लूट लिए जाने के मामले का खंडन किया है। इस संबंध में एसपी कार्यालय ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा है कि जांच में यह बात सामने आई है कि दुबे जिगना गांव के नीरज कुमार के साथ आरोपितों मंजेश राम उर्फ कुल्ली राम और राहुल राम द्वारा डंडे से मारने का प्रयास किया गया था। लेकिन फायरिंग और नगद व अंगूठी लूटने के आरोप की पुष्टि जांच में नहीं हुई है। मालूम हो कि गत 12 जून को नीरज राम ने दोनों नामजद आरोपितों सहित छह लोगों पर फायरिंग करते हुए नगद साढ़े छह हजार रुपए व सोने की अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...