हमीरपुर, दिसम्बर 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। एसपी कार्यालय के ठीक सामने युवकों के बीच दे दनादन और बांस चलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीचबचाव किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 29 सेकेंड के वीडियो में एक युवक दूसरे पर बांस से हमला कर रहा है। बांस उसके लगता भी है। मारपीट की घटना एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित डॉ.आंबेडकर पार्क के गेट पर हो रही है। बाद में युवकों के बीच काफी देर तक गुत्थम-गुत्था भी होती रहती है। आसपास खड़े लोग बीचबचाव कर इन सभी को अलग करने का प्रयास करते हैं। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी किसी भी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर...