हरदोई, जून 9 -- हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का एक पीड़ित ने अपने शरीर पर डीजल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस ने पीड़ित को बचा लिया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। मुचआपुर निवासी 40 वर्षीय सुरेश पाल राठौर सोमवार ने दोपहर करीब 12 बजे शरीर पर डीजल डालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया। यह देखकर गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे आत्महत्या करने से बचा लिया और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पीड़ित ने बताया कि करीब नौ माह से वह न्याय पाने को भटक रहा है। माधौगंज गल्ला मंडी में उसकी आढ़त है। आरोप है कि करीब नौ माह पहले उसके घर से 19 लाख 20 हजार रुपए चोरी हो गए थे। मामले में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई थी। इसमें अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर...