भागलपुर, सितम्बर 25 -- नवगछिया। निज संवाददाता। नवगछिया के विभिन्न दुर्गा मंदिर और पूजा पंडालों का निरीक्षण नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निर्धारित समय पर विसर्जन करने के साथ-साथ निर्धारित रूट से होकर ही विसर्जन कराने की बात कही। इस मौके पर तेतरी पूजा कमेटी और सैदपुर पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...