महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कारपोरेट कंपनियों के सीएसआर योजना के तहत जिले के पुलिस आफिस में एक आधुनिक हाल बनेगा। इस हाल में सुव्यवस्थित व आधुनिक सुविधाएं आम लोगों के लिए होंगी और पुलिस आफिस पहुंचने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हो गया है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आम लोगों के लिए एक सुव्यवस्थित व आधुनिक हाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कार्यालय आने वाले नागरिकों, शिकायतकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि वे सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यवस्थित वातावरण में अपने कार्य संपन्न कर सकें। महराजग...