कन्नौज, नवम्बर 22 -- तिर्वा, संवाददाता। कन्नौज में पुलिस अधीक्षक आवास के सामने सड़क पार कर रहे एक कर्मचारी को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी संतोष कुमार 32 वर्षीय पुत्र राम प्रकाश एसपी आवास पर काम करता था। दोपहर में वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसके जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के इमरजे...