हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई। सड़क हादसे में किसान की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर धीमी गति से कार्रवाई करने का आरोप लगाकर एसपी आवास पर जाने की बात कहकर निकले। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिहानी चुंगी और काकवाही के बीच में ग्रामीणों को रोककर उनकी मांगों को सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह काकवाही गांव के पास तेज रफ्तार की ट्रैक्टर से बाइक सवार कोतवाली देहात क्षेत्र के दानियाल गंज निवासी वीरेंद्र 42 वर्ष को टक्कर मारने से मौत हो गई थी। इस मामले में ट्रैक्टर चालक धटोरी उर्फ़ राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया था। जबकि चालक की तलाश ...