बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा, संवाददाता। नशेड़ियो ने एसपी आवास के सामने जम कर हंगामा किया। ट्रामा सेंटर से इलाज करवा कर लौटे युवक को जमकर पीटा। किसी तरह लोगों के सामने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हए मौके से फरार हो गए। इसका वीडियो में वायरल हुआ है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। शहर के कंचन पुरवा निवासी विनोद पुत्र भगवानदीन ने शनिवार की रात नशे में अपने हाथ में ब्लेड मार लिया। उसकी पत्नी मासूम बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर विनोद का इलाज करवाने आई थी। इलाज करवा कर घर जा रही थी। एसपी आवास के सामने महिला अस्पताल के गेट पर विनोद अपनी पत्नी को गाली गलौज करने लगा, पर नजदीक स्थित दुकान में शराब के नशे में खड़े नशेडियों ने यह समझा कि विनोद गाली उन लोगों को दे रहा है। मौके पर पहुंचे नशेड़ियो ने उसे दबोच लिया। विनोद को लात घूसों से पीटकर बेदम कर द...