बिजनौर, अगस्त 11 -- बिजनौर। रविवार की देर रात मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी में पुलिस की मौजूदगी में दो गुटों के जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल का उपचार कराया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि मुकुल का थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के भरत विहार निवासी 18 वर्षीय बादल पुत्र राजेश के साथ दो माह पहले कुछ विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार की देर रात मुकुल ने अपने दो साथियों के साथ बादल को एसपी आवास के सामने घर का बुरी तरह पीटा। बादल किसी तरह छूट कर मेडिकल अस्पताल में चला गया। आरोप है कि मुकुल और उसके साथियों ने मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में भी सिविल लाइन पुलिस चौकी पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ जमकर मारपीट की। मुकुल और उसके साथियों की ...