लखीसराय, जनवरी 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को नवपदस्थापित एसपी अवधेश दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थाना अध्यक्षों के साथ परिचयात्मक सह समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसपी ने जिले की विधि-व्यवस्था, अपराध की स्थिति, लंबित मामलों, गश्ती व्यवस्था एवं आम जनता से जुड़ी समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली और सभी पदाधिकारियों से रूबरू हुए। बैठक के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने एसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने आरटीपीएस काउंटर, यातायात डीएसपी कार्यालय सहित आसपास स्थित अन्य कार्यालयों का भी जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आम लोगों की सुविधा, कार्यप्रणाली की पारदर्शिता एवं समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल दिया गया। एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि उनका पहला और सर्वोच्च क...